Breaking News

कानपुर - भारत विकास परिषद ने किया राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर 05 अक्टूबर 2015. भारत विकास परिषद (ब्रहमावर्त शाखा) किदवई नगर द्वारा आज राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिन्दी, संस्कृत एवं लोकगीत गायन में 5-5 टीमों ने भाग लिया जिसमें संत पथिक बालिका इण्टर कालेज की टीम प्रथम घोषित हुई जो इटावा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मन्दिर, दामोदर नगर को प्राप्त हुआ। लोक गीत में प्रथम प्रेम बालिका इण्टर कालेज की टीम रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल, (प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति) तथा विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश अग्रवाल (प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति), प्रांतीय संयोजक श्री एम.एल. अग्रवाल, श्री प्रकाश डिडवानिया, श्री राजीव मिश्रा, श्री राधे मोहन, श्री प्रमोद दादू, श्री सुशील काबरा, श्री आर.के गुप्ता, डाॅ0 आशा, त्रिपाठी, डाॅ0 सरोज राठौर, डाॅ0 मीरा दुबे, श्री आत्म प्रकाश शुक्ला, श्री अनिल अग्रवाल सहित शहर की गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।