Breaking News

छत्तीसगढ़ - सूखाग्रस्‍त किसान कहे भी तो किससे, राज्य के गृहमंत्री बैठे हैं नक्षत्रों के भरोसे

छत्तीसगढ़ 2 सितम्‍बर 2015 ( जावेद अख्तर). छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा राज्‍य में सूखे की स्थिति के लिए ग्रह नक्षत्रों को मुख्य कारण मानते हैं यही नहीं उनके अनुसार अब ग्रह नक्षत्र बदल रहे हैं और जल्द ही बारिश होगी। एक ओर छत्तीसगढ़ में सूखे के हालात हैं और दूसरी ओर राज्य के गृहमंत्री कोई ठोस कार्यवाही करने के बजाय अंधविश्‍वासों में फंस कर ऊटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं।

इतना ही नहीं ग्रहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने  यह भी कहा कि राज्य का समय बदल रहा है और ग्रह नक्षत्र भी बदल रहे हैं इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल्द ही मूसलाधार बारिश होगी। इम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता की सूची में नहीं है। जोगी ने यह भी कहा कि सरकार को इस बात की भी फिक्र नहीं है कि राज्य के किसान अकाल, सूखा जैसी दिक्कतों को झेलने के लिए मजबूर हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि राज्य में सूखे के हालात नहीं है और बीच बीच में दो दिन बारिश हुई है।