Breaking News

कानपुर - शिकोहाबाद से गायब युवती कानपुर स्टेशन पर मिली

कानपुर 10 अगस्त 2015 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर जीआरपी पुलिस को बीती रात स्टेशन पर बेहोशी की हालत में एक युवती पड़ी मिली। कानपुर जीआरपी पुलिस के प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने उसकी पहचान कराते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस के प्रयासों से जानकारी मिली की  कि उक्‍त युवती का नाम गौरी कुशवाहा है और वो बीएसएफ मुख्यालय में जिला कोर्डिनेटर है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शिकोहाबाद में रहने वाले छोटेलाल कुशवाहा की बेटी गौरी कुशवाहा जिला मुख्यालय बीएसएफ में जिला कोर्डिनेटर पद पर कार्यरत है। परिजनों के मुताबिक बेटी छह अगस्त को आफिस सें मीटिंग के बाद घर लौट रही थी, तभी वह कहीं गायब हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी बेटी नहीं मिली। तब परिजनों ने अपने थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार की रात उक्‍त महिला जिला काॅडिनेटर स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। गश्त कर रही जीआरपी पुलिस ने उससे उठाकर थाने ले आई और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने महिला के पास से मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान की और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन रविवार की सुबह केपीएम अस्पताल में पहुंचे और बेटी को पाकर खुश हो गए। पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी है।