Breaking News

शाहजहांपुर - नायब तहसीलदार ने पांच ड्रम कैरोसिन आयल पकड़ा

शाहजहांपुर 11 अगस्त 2015 (अमित बाजपेई) . अल्‍हागंज में बीती रात नायब तहसीलदार ने छापा मारकर गाँव इस्लामगंज के एक ग्रामीण के यहाँ से चोरी का पांच ड्रम मिटटी का तेल बरामद किया है। बरामद तेल को एक कोटेदार की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ दो कैरोसिन माफियाओं में जंग छिड़ गयी है जिसके चलते एक माफिया ने नायब तहसीलदार जलालाबाद को फोन करके सूचना दी और गाँव इस्लामगंज निवासी सुशील के घर से पांच ड्रम व दो जरीकेन मिटटी का तेल पकड़वा दिया।
नायब तहसीलदार ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। सुशील की निशानदेही पर बरामद मिटटी के तेल के मालिक रविन्द्र सिंह को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मामले की रिपोर्ट क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी आर.पी सिंह ने डीएम को प्रेषित कर दी है। उनकी अनुमति मिलते ही मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की जायेगी। बताते चलें कि क्षेत्र में मिटटी तेल माफियाओं का लम्बा जाल बिछा हुआ है जो क्षेत्र के कोटेदारों के संपर्क में रहते हैं। सप्लाई विभाग से लेकर पुलिस तक के पास एक मुश्त रकम पहुँचती है जिसकी वजह से कोटेदारों का अधिकांश तेल माफियाओं के पास बेरोकटोक पहुँचता रहता है। वहीं ग्रामीण मिटटी के तेल से वंचित रह जाते हैं। हालात यह है कि अल्हागंज में तकरीबन हर खोखा दुकानों पर बेरोकटोक मिटटी का तेल व पैट्रोल बिकता है और स्‍थानीय पुलिस तथा जिला प्रशासन सबकुछ देखकर भी अनजान बना बैठा रहता है।