Breaking News

बिहार - 'डॉन' पप्पू यादव को मिली Y कैटिगरी सुरक्षा

पटना 29 जुलाई 2015.पूर्व आरजेडी नेता और लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वाई कैटिगरी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। केंद्र से करीब एक सप्ताह पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जेड प्लस सिक्यॉरिटी मिली थी। यह कदम तब उठाया गया है जब कुछ महीनों में ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन पप्पू यादव की ताकत को पहचानता है।
पूर्णिया - मधेपुरा इलाके में पप्पू यादव अपनी जाति के प्रभावी नेता माने जाते हैं। बिहार में सत्ताधारी पार्टी जेडी(यू) ने पप्पू यादव को वाई कैटिगरी की सुरक्षा देने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। जेडी(यू) इसमें साजिश देख रही है और उसने केंद्र पर राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र में बिहार के चीफ सेक्रटरी को कहा है कि राज्य सरकार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वाई कैटिगरी सुरक्षा मुहैया कराए। केंद्र ने कहा कि है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पप्पू यादव को कथित रूप से उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, अपराधियों और सीपीआई (माओवादी) से खतरा है। यादव आरजेडी से निलंबित होने के बाद अब केवल लोकसभा सांसद हैं। इसी साल मई में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए आरजेडी ने छह सालों के लिए बाहर कर दिया था। इसके बाद पप्पू यादव ने जन क्रांति अधिकार मोर्चा नाम से एक राजनीतिक संगठन बना लिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से कहा है कि पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर मंत्रालय ने सेंट्रल सिक्यॉरिटी एजेंसियों के साथ समीक्षा की थी। समीक्षा बैठक की रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आई कि सांसद पप्पू यादव को सीपीआई(माओवादी), राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और अपराधियों से खतरा है। हमले की आशंका बिहार में चुनाव को लेकर और बढ़ गई है। ऐसे में राज्य सरकार को वाई कैटिगरी सुरक्षा तत्काल देने को कहा गया है।


(एनबीटी)