Breaking News

कानपुर - CISF पनकी द्वारा मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस

कानपुर 1 जून 2015. केन्द्रीय औधौगिक सुरक्षा बल पनकी द्वारा रविवार को अंर्तराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें सुरक्षा बल के जवानों ने बैनर पोस्टरों के साथ पनकी पावर हाउस कालोनी में मार्च पास्ट किया एवं तम्बाकू का सेवन न करने के लिये लोगों को जागरूक किया। 
वहीं दूसरी तरफ अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध पर डा॰ मनोज दिवेदी द्वारा संरक्षिका महिला मण्डल के सदस्यों को तम्बाकू के कारण होने वाली बीमारियों एवं उसके बचाव के उपाय बताए गए। संरक्षिका महिला मण्डल की इकाई अध्यक्षा श्रीमती निगात खान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं मुख्य अतिथि कमाण्ङेन्ट श्री एम.एस खान रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्सपेक्टर ए.सी मिश्रा, एस.एन त्रिपाठी एवं वी.के शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में संरक्षिका महिला मण्डल की श्रीमति गायञी देवी ञिपाठी भी उपस्थित रहीं।

(महेश प्रताप सिंह)