Breaking News

ब्रिटेन चुनाव: तमाम कयासों के उलट डेविड कैमरन ने मारा मोर्चा

लंदन 08 मई 2015।  ब्रिटेन चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। वह इस बार दूसरे कार्यकाल के लिए किस्मत आजमा रहे थे। इस चुनाव को काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा क्योंकि शुरुआत में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को एड मिलीबैंड की लेबर पार्टी से कड़ी टक्कर की उम्मीद थी। लेकिन कैमरन ने इसको धता बताते हुए अपनी जीत दर्ज की है।
अभी तक सामने आए परिणाम में 325 सीटों पर कंजर्वेटिव पार्टी ने जीत दर्ज की है, जबकि 228 सीटों पर लेबर पार्टी जीती है। इस जीत के बाद ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद बनने के भी आसार अब खत्म हो गए हैं। जीत के बाद आज ही कैमरन ब्रिटेन की महारानी से मिलेंगे और सरकार बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इसके बाद महारानी उन्हें सरकार बनाने के लिए न्यौता देंगी। डेविड कैमरन के एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने के बाद यहां के बाजारों में भी काफी उत्साह देखा गया है। पिछले आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को 302, लेबर पार्टी को 256, एसएनपी को 06 और अन्य को 67 सीटें मिली थीं। 27 को महारानी का संबोधन : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय इस बार भी चुनाव में तटस्थ रहीं और उन्होंने वोट नहीं डाला। परिणाम घोषित होते ही वे चुनाव में विजेता दल के नेता को नई सरकार बनाने को आमंत्रित करेंगी। वे 27 मई को नए सदस्यों को संसद मे संबोधित करेंगी।


(IMNB)