Breaking News

कानपुर - बदमाशों ने पत्रकार को घायल कर लूटा, पुलिस बेपरवाह

कानपुर 11 मई 2015. शहर में बेखौफ लुटेरे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा प्रकरण आपराधिक मामलों के कारण चर्चा में रहने वाले बर्रा थाने का है। रविवार देर रात शास्त्री चौक चौराहे के पास एक अखबार में काम करने वाले पत्रकार पर लुटेरों ने हमला बोलकर मोबाइल और पैसे लूट लिए और फरार हो गए।  आरोप है कि पहले तो पुलिस ने पत्रकार को टरकाने का प्रयास किया पर मामला उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में आने और दबाव के चलते मामला तो दर्ज हुआ लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्यवाही करने से कतरा रही है।
प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, बर्रा 6 निवासी अमर अस्थाना एक दैनिक अखबार में काम करते हैं। अमर रोज की तरह रविवार देर रात को अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। अमर के मुताबिक, जैसे ही वे सीटीआई चौराहे से शास्त्री चौक के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें ओवर टेक किया और उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिरकर घायल हो गए। अमर के मुताबिक, उनके गिरते ही दोनों युवकों ने उन पर हमला बोलते हुए उनकी जेब में रखे दो मोबाइल व करीब तीन हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घायल अमर किसी तरह थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पहले तो पुलिस ने अमर को टरका दिया। फिर सीओ गोविंदनगर ओ.पी सिंह के मामले में हस्तक्षेप करने के बाद अमर अस्‍थाना को इलाज के लिए भर्ती कराया गया और मुकदमा लिखवाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही हमलावरों को अरेस्‍ट कर लिया जायेगा।

(सूरज वर्मा - कानपुर)