Breaking News

समर्थक ने अरविंद केजरीवाल से वापस मांगी अपनी ब्लू वैगन आर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लिए एक और असहज स्थिति खड़ी हो गई है। जिस नीली वैगन आर कार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घूमते नजर आते रहे हैं, देने वाले ने वह कार वापस मांग ली है। यह कार कुंदन शर्मा नाम के एक समर्थक ने अरविन्‍द केजरीवाल को दी थी।
शर्मा ने एक ट्वीट किया है कि मेरी ब्लू वैगन आर कार, मेरी बाइक और AAP को दिए लाखों रुपये मुझे वापस चाहिए। कुंदन शर्मा खुद को आम आदमी पार्टी का पुराना समर्थक बताते हैं और उन्होंने पार्टी के लिए काम भी किया है। लेकिन, अब वह पार्टी के भीतर चल रहे घमासान से आहत हैं। शर्मा ने अपनी बात को सही मंच तक पहुंचाने के लिए ही कार वापसी की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर वह कार वापस न मांगते तो उनकी बात कोई न सुनता। शर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से कई सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि जब योगेंद्र यादव की मांगें सही थीं तो उन्हें नैशनल एग्जेक्यूटिव से क्यों निकाला गया। कुंदन शर्मा ने लिखा है कि राइट टु रिकॉल तो अब मिलने से रहा, डोनेशन ही वापस मिल जाए। वह लिखते हैं, 'बालियान जैसे विधायकों को वापस बुलाने के अधिकार से बेहतर होगा कि आम आदमी पार्टी राइट टु रिफंड दे दे। राइट टु रिकॉल तो असंभव लगता है। आसान काम ही कर लीजिए।'

(IMNB)