Breaking News

टाइम में छपे लेख में ओबामा ने की मोदी की जमकर तारीफ

न्यूयॉर्क 16 अप्रैल 2015। अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने टाइम पत्रिका के लिए लिखे एक लेख में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की है। ओबामा ने मोदी को 'रिफॉर्मर इन चीफ' (बड़ा सुधारक) लिखते हुए उनके जीवन की कई उपलब्धियों का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके इसके लिए अमेरिकी प्रेजिडेंट को धन्यवाद कहा है।
ओबामा ने लिखा कि मोदी जब छोटे थे, तो उन्होंने चाय बेचने में अपने पिता की मदद करके परिवार को सहारा दिया। आज वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं। गरीबी के दिनों से पीएम बनने तक का उनका जीवन भारत की तरक्की की क्षमता को बयां करता है। लेख में जिक्र है कि अन्य भारतीय साथियों की मदद के संकल्प के साथ मोदी ने गरीबी उन्मूलन, शिक्षा के स्तर में सुधार, महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों पर महत्वाकांक्षी विजन रखा। उन्होंने आर्थिक क्षमताओं को पहचाना व निखारा। मोदी के अलावा आईसीआईसी चीफ चंदा कोचर और विक्रम पटेल को भी इस वार्षिक सूची में जगह मिली है।

(IMNB)