Breaking News

मंत्री जी को भूख लगी तो समय से पहले मुरादाबाद पहुंची ट्रेन

मुरादाबाद। भारतीय रेल का देरी से चलना आम बात है, लेकिन मंत्री जी को भूख लगी तो ड्राइवर ने ट्रेन को जम कर दौड़ाया। नतीजा निर्धारित समय से 25 मिनट पहले ही फैजाबाद एक्सप्रेस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। 35 मिनट रुकने के बाद मुरादाबाद से ट्रेन निर्धारित समय पर रवाना हुई। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार की रात दिल्ली से बरेली निजी कार्यक्रम में जा रहे थे।
दिल्ली से फैजाबाद जाने वाली 14206 फैजाबाद एक्सप्रेस में विशेष बोगी लगी। ट्रेन दिल्ली से शाम 6.35 बजे चलती है। इसके मुरादाबाद पहुंचने का समय रात दस बजे निर्धारित है। मंत्री को रात साढ़े नौ बजे भोजन करना होता है। इसलिए इस ट्रेन की गति बढ़ गई। गजरौला मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया गया। ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर समय से 25 मिनट पहले रात 9.35 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर खड़ी हो गई। मंत्री जी ने किसी से भी मिलने से इन्कार कर दिया। रेलवे के खानपान विभाग की टीम तो खाना लेकर तैयार खड़ी थी। ट्रेन आते ही खाना मंत्री की विशेष बोगी में भेजा गया। इस बीच साथ चल रहे एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री को रात में सेब खाना पसंद है। फिर क्या था वेंडर के हेल्पर को खाना बेचना बंद कराकर सेब लाने बाजार में दौड़ा दिया गया। ट्रेन के आते ही डीआरएम सुधीर अग्रवाल व एडीआरएम हितेंद्र मल्होत्रा अंदर गए। दोनों अधिकारियों को मंत्री के ओएसडी के पास बैठकर मंत्री के खाना खाने का इंतजार करना पड़ा। रात 10.10 बजे ट्रेन बरेली के लिए रवाना हो गई। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने मंत्री की सुरक्षा के लिए हापुड़ के आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएस गब्रयाल को गाजियाबाद से बरेली तक तैनात किया था। मंत्री के साथ चल रहे अधिकारियों ने श्री गब्र्याल को भी विशेष बोगी में सवार नहीं होने दिया। श्री गब्रयाल गार्ड बोगी की आगे वाली जनरल बोगी में सवार होकर बरेली तक गए।


(IMNB)