Breaking News

अमेरिका - बॉबी जिंदल के वाइट पोर्ट्रेट पर नस्लीय विवाद

वॉशिंगटन. लुइसियाना के भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल को एक पोर्ट्रेट में वाइट दिखाने से अमेरिका में नस्लीय विवाद पैदा हो गया है । इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे जिंदल को उनके असल रंग के बजाय एक वाइट शख्स के रुप में पेश किया गया है।
इसे लुइसियाना के पेंटर टॉमी योव जूनियर ने उनकी तस्वीर देखकर बनाया था। ब्लॉगर लमार वाइट ने पिछले हफ्ते इस तस्वीर को ट्वीट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया में इसे खूब शेयर किया गया। वाइट ने दावा किया था कि यह जिंदल का आधिकारिक पोर्ट्रेट है। इस पोर्ट्रेट पर लोगों का ध्यान तब ज्यादा गया जब जिंदल के प्रमुख सहयोगी काइल प्लोटकिन ने ब्लॉगर वाइट की आलोचना करते हुए उन पर नस्लीय उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। प्लोटकिन ने जिंदल के आधिकारिक पोर्ट्रेट के साथ कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'आपके नस्लीय उत्पीड़न के लिए शुक्रिया।' एक स्थानीय दैनिक ने प्लोटकिन के हवाले से कहा, 'उदारवादी नस्लीय उत्पीड़न करना चाहते हैं और समझते हैं कि गवर्नर तस्वीर में कम भूरे दिखते हैं। तस्वीर ट्वीट करने का और कोई कारण नहीं है। उन्हें गवर्नर के भूरे रंग का होने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गवर्नर को इस बात का पता हो।' योव जूनियर ने 'द पोलिटिको' को बताया कि उन्होंने जिंदल की एक तस्वीर से यह 'विवादस्पद' पोर्ट्रेट तैयार किया है। जूनियर ने कहा कि उन्होंने कभी जिंदल से आमने-सामने मुलाकात नहीं की है। पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार योव ने कहा कि जब उन्होंने जिंदल का यह पोर्ट्रेट तैयार किया था, तब उन्हें जिंदल की चमड़ी के रंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।

(IMNB)