Breaking News

अनाथ बालिकाओं को NDRF ने बताये कोरोना से बचाव के उपाय

वाराणसी. जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है पर अच्‍छी बात ये है कि एन.डी.आर.एफ़ के कोरोना को रोकने के प्रयासों में भी तेजी आती जा रही है। NDRF टीम जिला प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्रों का सेनिटायजेशन व जागरूकता कार्यक्रमों  के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ़ टीम ने आज होप-होम चेरिटेबल ट्रस्ट बालिका गृह अनाथ आश्रम में रहने वाली बेसहारा व अनाथ बालिकाओं व लड़कियों  के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
 
एन.डी.आर.एफ़  की टीम ने होप-होम बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं को कोरोना वायरस संबंधी उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया | इसके साथ ही एन.डी.आर.ऍफ़ टीम ने अनाथ आश्रम के पूरे क्षेत्र को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया | इन अनाथ बालिकाओं को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए एन.डी.आर.ऍफ़ की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया |   
 

जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ ने सभी निवासित अनाथ बालिकाओं व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा अनाथालय में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना महामारी संबंधी सावधानियों आदि के बारे में भी बताया | 
 

एन.डी.आर.एफ़ व जिला प्रशासन के सहयोग से, कोरोना माहमारी में अनाथ आश्रम के बच्चों के लिए इस प्रकार की जागरूकता  निश्चित रूप से उन्हें कोरोना से बचाव में सहायता प्रदान करेगी ।  एन.डी.आर.एफ़. की टीमें जिला प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर वाराणसी में लगातार घनी आबादी व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही हैं |

कोई टिप्पणी नहीं