चौहान महासभा ने आयोजित किया भव्य सम्मान समारोह
कानपुर 05 सितम्बर 2019. गुजैनी में आज चौहान महासभा द्वारा डा0 संजय चौहान एवं पूर्व राज्यमंत्री अच्छे लाल निषाद का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में चौहान समाज के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। चौहान समाज ने डा0 संजय चौहान (समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चंदौली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जनवादी पार्टी) का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि हम सभी लोग आगे होने वाले उप चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और हमारा समाज आने वाले उपचुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा और इसकी तस्वीर भी बहुत जल्दी लोगों को दिखाई देगी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण राजकुमार चौहान, राम सिंह चौहान, रामपाल चौहान समेत गुजैनी, पनकी, नौरैयाखेड़ा एवं आस-पास के चौहान समाज के लोग उपस्थित रहे।
(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें