अंतर जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा
बहराइच 10 जनवरी 2019 (ब्यूरो). बहराइच पुलिस को बीती रात एक मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस तमाम वाहन चाेरी की घटनाओं के खुलासे के लिए लगातार प्रयासरत थी। पुलिस ने 3 वाहन चोरों को एक मुखबिर की सूचना पर चोरी के 15 वाहनों समेत धर पकड़ा।
जानकारी के अनुसार रात करीब 1:05 बजे चुराई हुई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ले जाते समय तीन अभियुक्तों इबरार अहमद पुत्र असगर अली निवासी जमुनहा बाजार थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, नमून पुत्र अनवारुल हक निवासी भदवारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, सानू पुत्र एहसानउल हक निवासी बड़ी हॉट थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब अभियुक्त चोरी की 15 मोटर साइकिलें जो अलग अलग जनपद और स्थानों से चुराई गई थीं को नेपाल ले जाकर बेचने के फ़िराक में थे।
गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली नानपारा कोतवाली हजरतगंज कोतवाली गुदंबा लखनऊ और कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी थाना लहरपुर हरगांव कोतवाली सदर सीतापुर और जनपद बहराइच थाना लहरपुर जनपद सीतापुर थाना सदर जनपद लखीमपुर आदि थानों में चोरी का मुकदमा दर्ज होना पाया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग गाड़ी चुराकर नंबर प्लेट बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन व बीमा कागजात बनाकर ऊंचे दामों पर नेपाल में बेचते हैं हम लोग यह कार्य पिछले 4 सालों से करते आ रहे हैं गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से मोहर व रजिस्ट्रेशन के सादे कागजात बहराइच लखीमपुर सीतापुर आदि जनपदों की 15 मोटरसाइकिल फर्जी व कूट रचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तैयार करने के उपकरण परिवहन विभाग की मोहर परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश हॉल मार्क लगा ड्राइविंग प्रपत्र दो तमंचा 12 बोर 6 कारतूस जिंदा एक चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव थाना कोतवाली नगर नानपारा उप निरीक्षक शेषनाथ यादव उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी हेड कांस्टेबल सदाशिव यादव हेड कांस्टेबल बाल गोविंद सिंह हेड कांस्टेबल सत्य नारायण गिरी आदि शामिल थे।
जानकारी के अनुसार रात करीब 1:05 बजे चुराई हुई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ले जाते समय तीन अभियुक्तों इबरार अहमद पुत्र असगर अली निवासी जमुनहा बाजार थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, नमून पुत्र अनवारुल हक निवासी भदवारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, सानू पुत्र एहसानउल हक निवासी बड़ी हॉट थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब अभियुक्त चोरी की 15 मोटर साइकिलें जो अलग अलग जनपद और स्थानों से चुराई गई थीं को नेपाल ले जाकर बेचने के फ़िराक में थे।
गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली नानपारा कोतवाली हजरतगंज कोतवाली गुदंबा लखनऊ और कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी थाना लहरपुर हरगांव कोतवाली सदर सीतापुर और जनपद बहराइच थाना लहरपुर जनपद सीतापुर थाना सदर जनपद लखीमपुर आदि थानों में चोरी का मुकदमा दर्ज होना पाया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग गाड़ी चुराकर नंबर प्लेट बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन व बीमा कागजात बनाकर ऊंचे दामों पर नेपाल में बेचते हैं हम लोग यह कार्य पिछले 4 सालों से करते आ रहे हैं गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से मोहर व रजिस्ट्रेशन के सादे कागजात बहराइच लखीमपुर सीतापुर आदि जनपदों की 15 मोटरसाइकिल फर्जी व कूट रचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तैयार करने के उपकरण परिवहन विभाग की मोहर परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश हॉल मार्क लगा ड्राइविंग प्रपत्र दो तमंचा 12 बोर 6 कारतूस जिंदा एक चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव थाना कोतवाली नगर नानपारा उप निरीक्षक शेषनाथ यादव उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी हेड कांस्टेबल सदाशिव यादव हेड कांस्टेबल बाल गोविंद सिंह हेड कांस्टेबल सत्य नारायण गिरी आदि शामिल थे।