शाहजहांपुर - युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
शाहजहांपुर 16 मई 2018. क्षेत्र के गांव कोयला निवासी युवक की मंगलवार की रात संदिग्ध मौत हो गई मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या होने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हुई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पिता सोवरन सिंह उर्फ सत्यप्रकाश ने बताया कि उनका पुत्र मनीष सिंह उम्र करीब 40 वर्ष गांव के ही एक युवक तथा उसकी बहन को लेकर बाइक से दुल्लामई गांव गए थे। रात के करीब 10:30 बजे पुत्र मनीष की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की सूचना मिली। जबकि उनके साथ गया युवक फरार हो गया। उसके पुत्र की बाइक पप्पू ढाबा पर खराब होने की भी उनको सूचना मिली थी। सोवरन का आरोप है कि उसके पुत्र मनीष की हत्या की गई है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हुई है।