Breaking News

कानपुर - स्कूली वैन में लगी आग से दो बच्चे झुलसे

कानपुर 16 अगस्त 2017 (महेश प्रताप सिंह). नौबस्ता इलाके में आज सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक स्कूली वैन में आग लग गयी और वैन में सवार मासूम बच्चों की चीखें निकल पड़ी। आनन फानन इलाकाई लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। आग से दो बच्चे मामूली रूप से झुलस गए हैं, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


साकेत नगर स्थित स्टैण्डर्ड मार्डन स्कूल की वैन आज सुबह बच्चों को स्कूल लाने के लिए निकली थी। वापस आते वक़्त वैन में अचानक आग लग गई। इलाकाई लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। इलाकाई लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। आग से दो बच्चे मामूली रूप से झुलस गए हैं, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।