फेसबुक ने मोबाइल ऐड से कमाए 42 अरब रुपये
न्यू यॉर्क। दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन सोशल नेटवर्क फेसबुक ने बताया है कि अक्टूबर-दिसंबर क्वॉर्टर में मोबाइल ऐड से इसकी कमाई करीब 42 अरब रुपये हुई है यानी इसे प्रति शेयर 25 फीसदी शुद्ध लाभ हुआ है।
पिछले साल इसी क्वॉर्टर में कंपनी को करीब 31 अरब रुपये की कमाई हुई थी।
इसकी साल भर में करीब 236 अरब रुपये कमाई हुई है जो पिछले साल 159 अरब रुपये थी।
फेसबुक के बिजनस में अप्रत्याशित ग्रोथ का श्रेय स्मार्टफोन्स और टैबलट्स के लिए इसके मोबाइल ऐड्स को जाता है। फेसबुक को अकेले मोबाइल ऐड्स से कुल ऐडवर्टाइजिंग रेवेन्यू की 69 फीसदी कमाई हुई है। इसने अन्य स्थापित इंटरनेट कंपनियों जैसे गूगल और याहू को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। जब से विज्ञापन देने वालों ने पर्सनल कंप्यूटर से अपना ध्यान हटाकर अधिक से अधिक मोबाइल डिवाइसेज पर कर दिया है, इन इंटरनेट कंपनियों को कमाई के लिए हाथ-पैर मारना पड़ रहा है।
फेसबुक ने बुधवार को बताया कि 2014 में इसके यूजरों की संख्या 1.39 अरब प्रति महीने पहुंच गई जिनमें से 86 फीसदी लोग अपने स्मार्टफोन्स और अन्य मोबाइल डिवाइसेज से इसे इस्तेमाल करते हैं।