Breaking News

नोएडा से दो आतंकवादी किये गये गिरफ्तार

नई दिल्‍ली। दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को नोएडा में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 19 दिसंबर को खुफिया ऑपरेशन के बाद नोएडा सेक्टर-14 के पेट्रोल पंप के पास से दोनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आतंकवादियों के नाम रकतुल्ला और अब्दुल अजीज हैं।रकतुल्ला बांग्लादेश के फरीदपुर का रहने वाला है और दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत की सीमा में आतंकी हमले की साजिश के लिए दाखिल हुआ था। सुरक्षा एजेंसियों को पिछले साल अक्टूबर में पश्चिम बंगाल के बर्धमान में हुए आतंकी धमाके में मोहम्मद रकतुल्ला के शामिल होने की आशंका है। अब्दुल अजीज और रकतुल्ला से आईबी और रॉ ने नोएडा में आमने-सामने बैठाकर घंटों पूछताछ की।सूत्रों ने बताया कि रकतुल्ला को सहारनपुर के देवबंद इलाके में रहने वाले अब्दुल अजीज को एक लैपटॉप देने आया था। खुफिया एजेंसियों को जांच में इस लैपटॉप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय स्लीपर सेल और रेकी किए गए कुछ स्थानों की जानकारी मिली है। खुफिया एजेंसियों ने इन जानकारियों के आधार पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में स्लीपर सेल की तलाश शुरू कर दी है। एजेंसियों को अंदेशा है कि कई और आतंकी जो बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए हैं और वे दिल्ली-एनसीआर में छुपे हो सकते हैं। उनकी तलाश के लिए छापेमारी जारी है। इन दाेनों आतंकवादियों को 20 तारीख को नोएडा की कोर्ट में पेश करके पश्चिम बंगाल ले जाया गया।