Breaking News

पुलिस की सख्‍ती से सनिगवां में है अमन चैन का माहौल

कानपुर (तल्हा हाशमी). जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर द्वारा क्षेत्र में अपराध रोकने व अपराधियों को पकड़ने का सिलसिला चालू किया गया था। जिसमें सभी चौकी प्रभारी व थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया था कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों से अपराध को पूरी तरह खत्म करें। इसी दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए चकेरी थाने के अन्तर्गत सनिगवां चौकी में तैनात चौकी प्रभारी राजपाल सिंह द्वारा कई जगह छापेमारी व चेकिंग की गई जिसमें गैर कानूनी तरीके से चल रहे अवैध कारखाने जो कि कई सालों से चल रहे थे, सील कराए गये। 




अपने अच्‍छे कार्यों के चलते सनिगवां चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह इन दिनों जनता की नजर में रियल हीरो बने हुये हैं. बताते चलें जहां तमाम लोग बिना मास्क के आज भी घूम रहे हैं वहीं सनिगवां क्षेत्र में व्‍याप्‍त सख्‍ती के चलते यहां सब मास्क व हेलमेट के साथ ही दिखाई देते हैं। धूप बारिश बिना देखे सनिगवां चौकी प्रभारी दिन रात क्षेत्र में गश्‍त पर रहते है ताकि किसी भी तरीके का अपराध और कोई अनहोनी ना हाे जाए। बता दें कि चौकी पर तैनात कांस्टेबल अजय कुमार और देवेश सिंह भी उनका ईमानदारी से सहयोग कर रहे हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं