Breaking News

आपदा सेवा के लिए संकल्पबद्ध NDRF ने धूमधाम से मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस

वाराणसी. विश्व में व्याप्त कोरोना माहमारी के बीच देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री अलोक कुमार सिंह (डी.आई.जी - 11 एन.डी.आर.एफ) और बल के अन्य कार्मिकों ने वाराणसी स्थित कैंपस में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए सभी रेस्कुएर्स व वाराणसी वासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनायें दीं | कोरोना माहमारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य बचाव उपायों का ध्यान रखते हुए 11 एन.डी.आर.एफ़ ने इस पावन पर्व को मनाया | 



इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ. के अधिकारियों द्वारा कुम्भ प्रयागराज 2019 में कई लोगों के जीवन को बचाने व राहत बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए “कुम्भ ज्योति मैडल व प्रशस्ति पत्र से श्री कौशलेश राय - कमांडेंट, श्री असीम उपाध्य डिप्टी कमांडेंट, श्री राणा संग्राम सिंह डिप्टी कमांडेंट, श्री सुरेन्द्र सिंह सजवान सहायक कमांडेंट, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहायक कमांडेंट, डॉ अमित नंदन त्रिपाठी सहायक कमांडेंट, श्री दिनेश कुमार, सहायक कमांडेंट इत्यादि अधिकारीगण सम्मानित किया गया | 


वर्तमान में कोरोना माहमारी के प्रकोप में उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए 11 एन.डी.आर.एफ़ की 14 टीमें विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ्पूर्व ही तैनात कर दी गयीं हैं जिनमें 2 टीमें बिहार में बाढ़ आपदा की गंभीरता को देखते हुए तैनात की गयीं हैं | उत्तर प्रदेश में 10 टीमें, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, प्रयागराज जिलों में तैनात हैं जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में 2 टीमें तैनात की गयी हैं | साथ ही वाराणसी घाट पर 1 टीम की तैनाती के अतिरिक्त 4 टीमें वाराणसी शहर के लिए वाहिनी मुख्यालय में रिज़र्व के रूप में तैनात व अलर्ट हैं | 11 एन.डी.आर.एफ़ की कुल 18 टीमें हैं और बाढ़ आपदा प्रबन्धन के लिए अतिरिक्त टीमों को आवश्यकता पड़ने पर अन्य वाहिनियों से भी बुलाई जा सकती हैं | 


11 एन.डी.आर.एफ़ के कोरोना वारियर श्री दिनेश कुमार, सहायक कमांडेंट जो विगत दिनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ आपदा में राहत बचाव कार्यों के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जो अपनी सकारात्मक सोच व आवश्यक उपचार की सहायता से कोरोना को मात देकर पुनः वाहिनी मुख्यालय में वापस आये जिनका श्री अलोक कुमार सिंह डी.आई.जी व बल के सभी कार्मिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया | इस अवसर पर डी.आई.जी, एन.डी.आर.एफ. ने सभी पदक प्राप्तकों को बधाई दी और शुभकामनायें दी अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बल के सभी कार्मिकों को वर्त्तमान में फैली कोरोना माहमारी में बाढ़ आपदा प्रबंधन को और सुद्रढ़ और स्वसुरक्षा के महत्व को समझाया उन्होंने कहा “देश के विभिन्न भागों में आई भीषण बाढ़ व अन्य आपदाओं में एन.डी.आर.एफ़ कोरोना माहमारी में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लोगों की सहायता व राहत बचाव कार्य कर रहे हैं और आपदा सेवा सदैव सर्वत्र के मोटो को सार्थक कर रहे हैं | मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी वाराणसी वासियों को शुभकामनाये देता हूँ और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ” | 

कोई टिप्पणी नहीं