Breaking News

अप्रिय घटना से निपटने को जिला जेल में परखी गईं व्यवस्थाएं

कन्नौज (पवन कुशवाहा). जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला जेल में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जेल प्रशासन ने व्यवस्थाओं को परखा और जेल का भ्रमण भी किया। जेल की सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों भी जांचा गया। दंगारोधी उपकरण हेलमेट, चेस्ट, प्रोटेस्टर, फूल बॉडी प्रोटेक्टर, पॉली कार्बोनेट शील्ड, पॉली कार्बोनेट लाठी, लाउड हीलर आदि को परखा गया। मासिक प्रैक्टिस अलार्म (मॉकड्रिल) को भी जेल अधिकारियों ने देखा। 



सूत्रों की मानें तो प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के कारण जेल में बन्द अपराधियों में खौफ व्याप्त है। जिस वजह से जेल में कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसी वजह से जेल प्रशासन को सक्रिय रहने और उपकरणों को तैयार रखने के आदेश जेल मुख्यालय से जेल प्रशासन को दिए गए हैं। भ्रमण के दौरान जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्र, कारापाल शिवकुमार यादव, छोटेलाल, रवि कुमार, गिरीश कुमार, पंकज कटियार समेत जेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं