Breaking News

स्वरोजगार के माध्यम से ही भारत बनेगा आत्म निर्भर - मानव एकता एसोसिएशन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). मानव एकता एसोसिएशन स्वरोजगार व लघु उधोग के माध्यम से लोगो को रोजगार देगा। आज संस्थान ने कार्यालय में मीटिंग कर (कुटीर व लघुउधोग) पर चर्चा की गयी। ग्रामीण क्षेत्रों में लघुउधोग लगाकर लोगों को रोजगार देगा, लघु व कुटीर उद्योगों से ही हमारा हिंदुस्तान "आत्म निर्भर भारत" बनेगा।


मानव एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल0पी0सिंह ने बताया कि हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना Covid-19 की जंग लड़ रहा है। अतः ऐसी स्थिति में लोगों पर आर्थिक संकट की स्थिति आ गई है। संस्थान के द्वारा 1 अप्रैल से मास्क तैयार किये जा रहे है। इससे मास्क बनाने बाले लोगो को रोजगार भी मिल रहा है। मास्क बनाने वाली बहिनों ने संस्था को मास्क बनाकर दिए। इसके साथ साथ आज संस्थान ने कार्यलय में मीटिंग कर (कुटीर व लघुउधोग)पर चर्चा की, ग्रामीण क्षेत्रों में लघुउधोग लगाकर लोगों को रोजगार देगा, लघु व कुटीर उद्योगों से ही हमारा हिंदुस्तान "आत्म निर्भर भारत"बनेगा. मिर्जापुर गॉव की छात्रा नीतू पटेल को संस्था द्वारा सिलाई मशीन भी दी गई। मीटिंग में नियमों का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। बैठक में अध्यक्ष एल0पी0 सिंह, अवधेश वर्मा, अनुज, अंजली सिंह, नीतू पटेल, चित्रा उपस्थित रहे। 





कोई टिप्पणी नहीं