Breaking News

कोटा से आये स्टूडेंट्स को NDRF ने कोरोना सुरक्षा के बारे में बताया

वाराणसी. पूरे देश में कोरोना माहमारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में कोटा, राजस्थान  से चलायी गयी विशेष बसों से सैकड़ों विद्यार्थी वाराणसी व अन्य जिलों में आये हैं। प्रशासन की पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एन.डी.आर.ऍफ़. वाराणसी की टीम ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर कोटा राजस्थान  से आये विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी सुरक्षा उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग ऑफ़ मैन एंड मटेरियल और वैयक्तिक स्वच्छता के महत्व को बताया।
 
 
टीम एन.डी.आर.ऍफ़ ने सभी आने वाले मजदूरों के हाथों को हैण्ड सेनिटायज़र से संक्रमण रहित कराया साथ ही मास्क और अन्य बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके साथ साथ प्रशासन के साथ मिलकर एन.डी.आर.ऍफ़. कोरोना वायरस के साथ चल रही इस लडाई में सदैव मुस्तैद एवं तत्पर है | कोटा राजस्थान से आये इन विद्यार्थियों को टीम एन.डी.आर.ऍफ़ ने समझाया कि आप लोग घबराएँ नहीं प्रदेश सरकार एवं पूरा प्रशासन आप लोगों के साथ है | ऐसी माहमारी में आप सब लोग संयम और सावधानी बरतें जिससे इस विश्वव्यापी बीमारी से जल्द से जल्द निजात पाया जा सके | एन.डी.आर.ऍफ़ की टीमों ने जन जागरूकता के माध्यम से लोगों में कोरोना से डरने के बजाय लड़ने का सन्देश देते हुए सभी विद्यार्थियों को आपने आप को सुरक्षित रखने के उपाय बताये |

कोई टिप्पणी नहीं