Breaking News

संकल्प सेवा समिति ने शहीदों की याद में किया रक्तदान #KhulasaTV

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).  शुक्रवार को संकल्प सेवा समिति के द्वारा आर एस एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज में 23 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, आज का ये रक्तदान शिविर पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की याद में उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं समिति के सभी सदस्यों ने उन्हें मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार गुप्ता (क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर) एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लोकेंद्र सिंह (मधुलोक हॉस्पिटल) ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। शिविर में यूनिक टेक्नोलॉजी की टीम भी उपस्थित रही जो बिना शरीर से रक्त निकाले जांच करने में समर्थ है। मुख्य अतिथि ने शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। शिविर में तेजस्वी पांडे, रीना सिंह, निशा बंसल, हिमांशु सिंह चौहान आदि लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनको प्रोत्साहित किया एवं संकल्प सेवा समिति के सदस्यों का हौसला बढ़ाया। आज के रक्त दान शिविर मे 25 लोगों ने रक्तदान किया।

उपरोक्त कार्यक्रम में डायरेक्टर अनिकेत मिश्रा, प्रबंधक श्री वी.के मिश्रा, संतोष सिंह चौहान, सुबोध,  पुनीत द्विवेदी,  विजय मिश्रा, पवन मिश्रा, नीरज चौहान, रजनीश चौहान, राजकुमार मिश्रा, अनूप, सचिन, अमन तिवारी, आकांक्षा, कल्पना,  वर्षा,  शुभा मिश्रा,  राकेश द्विवेदी व समस्त अध्यापक तथा संकल्प सेवा समिति की टीम उपस्थित रही।





कोई टिप्पणी नहीं