Breaking News

दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे महामहिम #KhulasaTV

कानपुर. राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद आज सुबह दो दिवसीय दौरे पर औद्योगिक नगरी कानपुर पहुंचे। चकेरी एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महामहिम रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। बताते चलें कि रामनाथ कोविंद का विमान 42 मिनट देरी से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और विधायक सुरेन्‍द्र मैथानी भी मौजूद रहे। 


चकेरी एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से PSIT कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए। इसके बाद वह सीधे पनकी स्थित पीएसआइटी में रीसेंट एडवांसमेंट्स इन कंप्यूटर साइंस कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस में शामिल होने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कांफ्रेंस में ओमान, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका, सिंगापुर समेत अन्य देशों से शिक्षाविद व वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे। यह शिक्षाविद सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंसेज, सिग्नल इमेज, क्लाउड कंप्यूटिंग, सोशल नेटवर्क्स और साइबर सिक्योरिटी पर अपने शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम में अपने गृह जनपद कानपुर पहुंचे हैं। पीएसआइटी में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में उनका संबोधन जुदा होगा तो दो दिन में समाज के सभी वर्गों के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा करेंगे। वह छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की एल्यूमिनाई मीट में जहां सहपाठियों के साथ पुराने दिनों की यादों तक पहुंचेंगे, वहीं नगर निगम में पार्षदों को संबोधित करते हुए कर्तव्य का पाठ भी पढ़ाएंगे।  

रामनाथ कोविंद छत्रपति शाहू जी महाराज (सीएसजेएम) विश्वविद्यालय अपना पहला एल्यूमिनाई मीट का आयोजन कर रहा है। विश्वविद्यालय के छात्र रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि रहेंगे। मीट में देश भर से 600 पुराने छात्र शामिल होंगे। ऐसे में यह बेहद खास मौका होगा। मीट में आने वाले एल्युमिनाई में नई दिल्ली से डॉ. जयंत गुप्ता, एक नामचीन कंपनी के सीईओ निवेश गुप्ता, जयपुर से प्रो. अशोक कुमार, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित, जेके समूह से अभिषेक सिंहानिया, उद्यमी राजकुमार लोहिया, मुख्तारुल अमीन व आरके जालान आदि शामिल हैं। विवि के सांस्कृतिक सचिव डॉ. सिधांशु राय ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति के निजी सचिव संजय कोठारी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रमुख अजीत डोभाल व सीबीआइ प्रमुख ऋषि शुक्ला को भी पूर्व छात्र के रूप में आमंत्रित किया गया है। 

राष्ट्रपति कोविंद के साथ राष्ट्रपति के साथ मंच पर राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण, महापौर प्रमिला पांडेय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार व कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता रहेंगी। नगर निगम में आधे घंटे के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नागरिक अभिनंदन होगा और महापौर प्रमिला पांडेय उन्हें चांदी से बनी शहर की चाबी सौंपेंगी। करीब 350 ग्राम की इस चाबी पर राष्ट्रपति व महापौर का चित्र भी अंकित होगा। इस दौरान नगर निगम सदन में पार्षदों, पदेन सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। सदन में पदेन सदस्यों में सांसदों व विधायकों के अलावा 34 पूर्व पार्षद और वर्तमान 10 पार्षदों के पतियों को गैलरी में बिठाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डॉ. मधु लूम्बा, डॉ. मीरा अग्निहोत्री, कृष्ण कुमार अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, अशोक जौहरी, उषा रत्नाकर शुक्ला, मनीषा बाजपेई, नीरज दीक्षित, हरविंदर सिंह लार्ड, महापौर के पति लक्ष्मी शंकर पांडेय, हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण, डॉ. पीएन कपूर व डॉ. उमेश्वर पांडेय समेत अन्य लोग शामिल होंगे। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि केडीए और मोतीझील लॉन दो में पार्किंग का इंतजाम किया गया है। राष्ट्रपति सायं 4.10 से 4.40 तक यहां रहेंगे। ऐसे में दो बजे ही कारगिल पार्क आदि में प्रवेश बंद करा दिया जाएगा।

सदन में राष्ट्रपति के अलावा देश की प्रथम महिला उनकी पत्नी सविता कोविंद, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व शहर की प्रथम नागरिक महापौर प्रमिला पांडेय मंच पर बैठेंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन शहर में रहने के दौरान प्रमुख लोगों के साथ स्वजनों से भी मुलाकात करेंगे। शनिवार को सर्किट हाउस में हाई टी के दौरान वह कानपुर, लखनऊ और झींझक के 68 लोगों से मिलेंगे। 


 (सूरज कश्‍यप एवं गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं