Breaking News

ODF के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला, डीएम ने दिए रिकवरी के आदेश

संतकबीरनगर. बीते 02 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ओडीएफ घोषित कर दिया है पर भ्रष्‍टाचार ने इस योजना को भी डंक मार दिया है। ताजा मामला जनपद के सेमरियां ब्लाक के ऊचहरा कला गांव का है। यहां प्रधान व सेक्रेट्री की मिलीभगत से 50 लाख रुपये सरकारी धन के गबन और दुरुपयोग का मामला सामने आया है. शौचालय, खड़ंजा, नाली के बिना निर्माण कराए ही पैसा निकाल लिया गया.


जानकारी  केे अनुसार मरियावां ब्लॉक क्षेत्र के ऊचहरा कला गांव निवासी अब्दुल्ला की सी.एम पोर्टल और डी.एम से शिकायत के बाद जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है. बता दें कि गांव को 2018 में ही ओडीएफ (ODF) घोषित कर दिया गया था, उस समय प्रधान और सेक्रेटरी की मिली भगत से 518 शौचालय का निर्माण दिखाया गया, जब्कि मौके पर 225 शौचालय का ही निर्माण कराया गया है। सीएम पोर्टल पर जब शिकायत हुयी और डीएम ने जांच शुरू कराई तो प्रधान द्वारा अब शौचालयों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. एक दिन में 10-10 शौचायल का निर्माण कराया जा रहा है. इस के अलावा जो मटेरियल प्रयोग किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता मानक के विपरीत है।




कोई टिप्पणी नहीं