Breaking News

हड़ताली वकीलों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध

कानपुर 16 सितम्‍बर 2019 (विकास श्रीवास्तव). मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बढे अर्थदण्ड व घाटमपुर में अधिवक्ता सतेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में सोमवार को कानपुर बार एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर के अधिवक्ताओं द्वारा सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया, साथ ही कमिशनर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।


इस बावत कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव व महामन्त्री कपिल दीप सचान ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बड़े अर्थदण्ड की कुव्यवस्था व घाटमपुर में अधिवक्ता सतेंद्र सिंह की हत्या पर सरकार की कार्य प्रणाली का विरोध करते हुए सर्कल एप को बताया कि वर्तमान यूपी सरकार आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है । जल्द ही सरकार इस अर्थदण्ड के संशोधित नियम को वापस ले व घाटमपुर में अधिवक़्ता के हत्यारो को जल्द गिरफ्तार करे व परिजनों को 20 लाख का मुआवजा धनराशि दी जाए,इस बावत जल्द सरकार इस ओर संज्ञान नही लेती है । हम कानपुर की सड़कों से लेकर विधान सभा के भी घेराव करेंगे। लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, महामंत्री वीर बहादुर सिंह,बार सयुक्त मंत्री शिवकुमार पांडेय, मंत्री अभिषेक पांडेय, कुलदीप श्रीवास्तव, रिजवान रिजवी सहित सैकडों अधिवक़्तागण विरोध में शमिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं