Breaking News

लखनपुर में लगा दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्‍सा कैम्प

कानपुर 3 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). वर्ल्ड डाक्टर डे पर पुनर्नवा आयुर्वेदिक /पंच कर्म एवं क्षारसूत्र सेंटर लखनपुर में दो दिवसीय नि: शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 150 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श के साथ साथ नि:शुल्क दवा भी दी गयी। यह जानकारी देते हुए डा0 बी.एस कटियार ने बताया कि इसमें 60 मरीज पाइल्स/बवासीर, 50 रोगी जटिल उदर रोग, 28 रोगी फिसर गुदनल घाव, 10 रोगी भगंदर एवं 2 रोगी अन्य रोग के पाये गये।


डा0 कटियार ने बताया कि हाई ग्रेड फिसचुला दुबारा न हो इसके लिये क्षारसूत्र से 100 प्रतिशत सफल इलाज की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कैम्प में जटिल जांच प्रोक्ट स्कोपी से नि:शुल्क की गयी है। सभी रोगियों को नि:शुल्क दवा देकर नियमित जीवन शैली, खान पान की उचित सलाह के साथ साथ निर्धारित अवधि तक दवा अवश्य खाने के लिये अवगत कराया गया। इस अवसर पर पुनर्नवा कर्मियों दीपक, अमित, आशुतोष, सपना, सीमा, वंदना एवं प्रियंका के साथ साथ निदेशक श्रीमती स्मिता कटियार के सजग निर्देशन में कैम्प का संचालन हुआ।




कोई टिप्पणी नहीं