Breaking News

कल्‍यानपुर पुलिस ने 2 बदमाशों से मुठभेड़ में पकड़ा

कानपुर 27 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). कल्‍यानपुर पुलिस ने पनकी थानाक्षेत्र में लूट के आरोपी बदमाश को बीती रात साथी समेत पकड़ने में सफलता हासिल की। पनकी पुलिस से प्राप्‍त इनपुट के आधार पर  कल्‍यानपुर के एस.आई कौशलेन्‍द्र प्रताप सिंह ने रात करीब 02 बजे चेकिंग के दौरान आरोपी को धरपकड़ा।


जानकारी के अनुसार कल्याणपुर पुलिस को शुक्रवार रात्रि 2:00 बजे पनकी पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि दो संदिग्ध व्यक्ति कल्याणपुर की ओर भाग रहे हैं जिनका पीछा पनकी पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराही फोर्स के साथ पनकी कल्यानपुर रोड पर चेकिंग करने लगे। तभी पनकी की ओर से आती हुई मोटरसाइकिल दिखाई दी, जिसको को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन वो लोग नहीं रुके और उनके द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसके जवाब में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई, जिससे एक बदमाश को गोली लग जाने से वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।


पुलिस की पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम टिंकू सोनकर पुत्र देवानंद निवासी सीटीआई महादेव नगर रतनलाल नगर कच्ची बस्ती थाना गोविंद नगर कानपुर नगर तथा सोनू झा उर्फ नटवर पुत्र मदन झा निवासी सीटीआई कच्ची बस्ती महादेव नगर रतनलाल नगर थाना गोविन्द नगर बताया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त गणों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले पनकी क्षेत्र में 25,000 तथा एक मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था तथा पनकी से वांछित चल रहे थे। पकड़ा गया बदमाश टिंकू सोनकर दो-तीन साल पहले मोबाइल लूट में थाना गोविन्द नगर से पहले भी जेल जा चुका है।




कोई टिप्पणी नहीं