Breaking News

हॉस्पिटल की लापरवाही से नवजात की मौत

कानपुर 14 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). जिंदगी की रफ्तार में हो इजाफा, जिंदगी हो खुशनुमा ऐसी सोच के साथ मरीज अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज कराते है और यही सलाह भी सबको देते हैं। लेकिन उनको क्या पता होता है कि वो जिन अस्पतालों की शरण में जा रही है वही अस्पताल हमें मौत की दावत भी दे रहे हैं। ताजा मामला पनकी थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल मेरीगोल्ड का है।


पनकी थाना क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल मेरीगोल्ड में इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसकी कहानी सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। गौरतलब है कि कोई भी गर्भवती महिला अपनी डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में जाती है तो उसकी डिलीवरी डॉक्टर की देख रेख में होनी चाहिए। पर यहां ऐसा कुछ भी नहीं होता है। आपको बता दें कि बीते दिनों सोनी श्रीवास्तव नाम की मरीज यहां भर्ती हुई और रात में डिलीवरी भी हुई, वो भी बिना डॉक्टर की देख रेख में। लिहाजा बच्ची की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा भी काटा और 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना भी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझा बुझा कर शांत कराया और अस्पताल पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।




कोई टिप्पणी नहीं