Breaking News

एक्टर रवि किशन बीजेपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, इस सीट से हो सकते हैं प्रत्याशी

लखनऊ 27 मार्च 2019. बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता रवि किशन ने मंगलवार को भोजपुरी सिंगर निरहुआ (दिनेश लाल यादव) के साथ मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की. मुलाकात के बाद एक्टर रविकिशन ने कहा कि इस बार चुनाव लड़ रहा हूं. बीजेपी का माहौल चल रहा है. अगर बीजेपी का कोई प्रत्याशी पाताल से भी चुनाव लड़ता है तो उसकी जीत पक्की है.


हालांकि रविकिशन ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी तय करेगी वहीं से वह मैदान में होंगे. बता दें भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रवि किशन ने अपनी राजनीति की पारी कांग्रेस से शुरू की थी. रवि किशन ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें मात्र 42,759 मत ही हासिल हुए. इसके बाद उन्होंने 2017 में बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस बार वे बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि रवि किशन को बीजेपी गोरखपुर से या फिर जौनपुर से मैदान में उतार सकती है.




कोई टिप्पणी नहीं