Breaking News

स्कूल बंदी के विरोध में बच्चों ने किया जोरदार प्रदर्शन

ऊधमपुर 27 मार्च 2019 (विनय शर्मा). तहसील पंचैरी के गांव सुमन में  स्‍िथत मिडिल स्कूल पिछले 8 दिन से बंद होने से यहां शिक्षा व्‍यवस्‍था ठप्‍प पड़ी है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूली बच्चों के साथ शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। 


स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने जानकारी देते हुए कहा की सुमन गांव के मिडिल स्कूल में स्टाफ की कमी पिछले कई सालों से चल रही थी तथा इस समस्या को लेकर वह कई बार संबंधित विभाग के आला अधिकारी को समस्या बता चुके हैं। विभाग की ओर कार्रवाई नहीं की गई तथा अब स्कूल का यह हाल हो चुका है की स्कूल पिछले और दिनों से बंद पड़ा हुआ है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे खफा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों तथा स्कूली बच्चों को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने जिला शिक्षा विभाग के आला अधिकारी से मांग करते हुए कहा की स्कूल में अतिरिक्त स्‍टाफ लगाया जाए ताकि  स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपनी पढ़ाई सही तरीके से कर सकें। 


कोई टिप्पणी नहीं