Breaking News

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के शुभारम्भ का हुआ सजीव प्रसारण

पीलीभीत 06 मार्च 2019 (दीनदयाल शास्त्री). प्रधानमंत्री द्वारा असंगठित श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ गुजरात के अहमदाबाद से किया गया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन का जिले स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार पीलीभीत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर  सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग कर सजीव प्रसारण के माध्यम से योजना की जानकारी प्राप्त की गई।



आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजना के तहत ऐसे असंगठित श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रू0 या इससे कम है तथा जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष है के पात्र लाभार्थियों को श्रमिक कार्ड प्रदान किये गये। आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा श्रमिक, रसोईया, आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा बहुओं, अनुदेश तथा श्रम विभाग के श्रमिकों को कार्ड वितरित किये गये।  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत जनपद में काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से असंगठित कर्मकारो यथा गृह आधारित कर्मकार (घरेलू श्रमिक, फेरी लगाने वाले, मोची, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, बीडी श्रमिक, संनिर्माण श्रमिक आदि के लिए) योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियमित पंजीकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ऐसे सभी श्रमिक अपना पंजीयन काॅमन सर्विस सेन्टर पर जाकर करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने पात्र श्रमिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराकर उक्त योजना का लाभ उठायें। इस योजना में अबतक जनपद के लगभग 5800 श्रमिकों का पंजीकरण कराया जा चुका है। पंजीकरण का कार्य नियमित चलाया जायेगा। 

कार्यक्रम में सदर विधायक  संजय सिंह गंगवार, मुख्यविकास अधिकारी राजीव बनकटा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला श्रम प्रर्वतन अधिकारी  अरून कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।