Breaking News

शूट आउट एट कानपुर फिल्म की टीम ने पुलवामा में शहीद हुए CRPF के जवानों को दी श्रद्धांजलि

कानपुर 25 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). शूट आउट एट कानपुर फिल्म की टीम ने कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए CRPF के 48 जवान को दी श्रद्धांजलि। टीम में साथ आई सीनियर एक्टर सुषमा अरोड़ा ने कहा कि पूरा देश नम आंखों से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दे रहा है। किसी मां का बेटा, किसी पत्नी का पति और किसी बच्चे का बाप धरती मां की रक्षा करते हुए हमले में शहीद हो गये।



इस मौके पर शहीद हुये जवानों के परिवार को राहत देने USA से आए शूट आउट एट कानपुर फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज विशवकर्मा अपनी टीम के साथ कानपुर प्रेस क्लब पहुँचे। शहीदों को दिया जलाकर व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी औऱ कहा पुलवामा में हुआ तो बहुत गलत है हमारी सहानुभूति उन सारे शहीदों के साथ है। साथ आये संजय तोमर ने कहा गुनहागारों को सज़ा मिलनी चाहिए। बल्कि गोली का जवाब गोली से देना चाहिए पर शहीदों के परिवार वालों को अपनों की शहादत के बाद शहादत पर अफसोस न हो ऐसा कुछ करना है। उनकी शहादत का राजनीति नही होना चाहिये सारे जहां से अच्छा हिन्दुतान हमारा। 


इस मौके पर एस आर फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित फिल्म शूट आउट एट कानपुर के मुख्य अभिनेता शिव कुमार विशवकर्मा, मुख्य अभिनेत्री मुस्कान खातून, प्रडयूसर नीरज विशवकर्मा, डायरेक्टर चंदन जयसवाल, डी ओ पी अनुपम जायसवाल, अभिनेता रघु मुखिया , अभिनेत्री सुषमा सिंह, अभय शर्मा , को प्रडयूसर क्षितिज सिंह, अभिनेता आदित्य सिंह , संजय शर्मा, मीडिया पार्टनर गौरव शुक्ला , प्रदुमन शर्मा, हीर पैलेस मैनेजर आशीष मिश्रा,  मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी आदि लोग मौजूद रहे।