Breaking News

हजारों बच्चों ने मिलकर निकाली रीडिंग आॅवर जन चेतना रैली

कानपुर 06 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). एनएलके ग्रुप आफ स्कूल के द्वारा रीडिंग आवर जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। जिसमें एनएलके इण्टर कालेज के लगभग एक हजार बच्चों ने कम्पनी बाग चौराहे से पैदल मार्च करते हुए रेव टाकीज पहुंचे और अपनी पसंदीदा किताबें पढ़ी। रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने आम जनमानस में साहित्य के प्रति रूचि तथा पठन पाठन की जागरूकता के प्रचार प्रसार का संदेश दिया।


बच्चों ने यह बताने का प्रयास किया कि आज के दौर में हम मनोरंजन के अनेक साधनों के द्वारा अपने आप को इतना व्यस्त करते जा रहे है कि किताबों की रीडिंग से बहुत दूर हो चुके है। कहानियों एवं ज्ञानवर्धक किताबों से हम अपने ज्ञान की वृद्धि के साथ मन को स्वस्थ रखते है और कभी हम कहानियों के प्रेरक प्रसंगों के द्वारा अपना जीवन सुधारा करते थे। आज हमें फिर उसी की आवश्यकता है क्योंकि हम अपनी पुरानी पद्धिति से दूर हो चुके है और जीवन तनावग्रस्त एवं बोझिल होता जा रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि एन एल के स्कूल की शाखा दिशा आजाद नगर में दो दिवसीय 8 व 9 फरवरी को लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगा। जिसमें देश विदेश के प्रख्यात साहित्कार हिस्सा लेंगे यह जानकारी राकेश तिवारी ने दी। रैली में स्कूल के निदेशक डा0 अभिषेक चतुर्वेदी, ज्ञान सिंह, आशीष त्रिवेदी, कंवल जीत कौर, संचिता कपूर, पल्लवी चन्द्र, कनकलता सक्सेना, अवधेश त्रिपाठी, अमिता कालरा, के.पी सिंह आदि मौजूद रहे।