Breaking News

अनियंत्रित बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, 6 घायल

कानपुर 14 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). भौती बाईपास के समीप आज प्रात: 05 बजे करीब शादी समारोह से लौट रही एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी और पलट गई। जिससे बस में बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के भौती बाईपास के पास हाईवे पर लखनऊ की ओर से आ रही बस अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस पलटने से आसपास अफरा-तफरी मच गई और चीख- पुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और घायलोंं को बस से बाहर निकाला। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पनकी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों ने बताया कि वह लोग कानपुर देहात गजनेर के भंगरा गांव से एक बारात में बस द्वारा लखनऊ मड़ियांव गए हुए थे। वहां से लौटते समय बस चालक नशे की हालत में था और बस को लहराते हुए चला रहा था। बस भौती बाईपास आने पर अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। जिसमें कानपुर देहात गजनेर निवासी राम लखन गुप्ता व राम लखन का बेटा उमेश गुप्ता के साथ रामबहादुर, ब्रजमोहन व मुन्ना उर्फ छुन्नू पुत्र श्यामू के अलावा नौबस्ता से लिफ्ट लेकर बैठे जूही गौशाला निवासी सुभाष धूरिया आदि घायल हो गए।