Breaking News

बैंक ऑफ बड़ौदा पीलीभीत नहीं दे रहा मुद्रा योजना के लोन

पीलीभीत 18 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री). बिलसंडा क्षेत्र के गांव नाँद में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में क्षेत्रीय ग्रामीण मुद्रा योजना के ऋण के लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं मगर उन्हें ऋण नहीं मिल रहा है। ऋण न मिलने के कारण ग्रामीण काफी मायूस हो गये हैं। स्‍थानीय लोगों ने जनपद की सांसद व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी से बैंक कर्मचारियों की शिकायत की है।



भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय मंत्री ने मुद्रा योजना ऋण के लिए बिना गारण्टी ऋण मिलने की बात कही, मगर मैनेजर द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। गांव कनपरी के अशोक कुमार ने सांसद मेनका संजय गांधी को प्रबंधक के विरुद्ध एक शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव में घर पर वह  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की छोटी सी दुकान चलाता है, वह दुकान को और विकसित करना चाहता है। इसी सम्बध में उसने नजदीकी बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक से मिलकर प्रधानमंत्री की  मुद्रा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने बैंक के किसी कर्मचारी को दुकान का सर्वे कराने को कहा । एक माह व्यतीत हो जाने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो शिकायतकर्ता फिर बैंक शाखा प्रबंधक से मिला। इस बार मैनेजर ने मुद्रा योजना का ऋण करने से मना कर दिया। बता दें इस शाखा की कई शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं।