Breaking News

ट्रैफिक जाम - डीएम ने किया माल रोड का निरीक्षण

कानपुर 12 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). शहर में यातायात की समस्याओं के प्रति ट्रैफ़िक विभाग की अनदेखी से शहर के मुख्य चौराहों पर जाम लगने से शहर थम सा जाता है, इसका मुख्य कारण चौराहों पर फैला अतिक्रमण है। जिनके कारण करोड़ों की लागत से बना आई०टी०एम०एस भी बर्बाद हो चुका है।

जाम के चलते बुधवार को डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनन्त कुमार और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने माल रोड का निरीक्षण किया। जिस पर अवैध तरीकों से लगे ठेलों को हटाने के लिये नगर आयुक्त से कहा गया। दुकानों पर पालीथीन देखते ही चालान करने की बात कही गयी है। अस्पताल के बाहर रोड से लगी अवैध पार्किंग पर एसएसपी ने जमकर फटकार लगाई। उनको कल से हटा दिया जायेगा जिससे यातायात का संचालन ठीक से हो सके। वहीं दूसरी तरफ डिप्‍टी का पड़ाव में आज एक एम्‍बुलेन्‍स काफी देर तक जाम में फंसी रही जिससे उसमें बैठे मरीज को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।