Breaking News

पनकी में 660 मेगावाट की नई यूनिट के लिये तेज़ी से काम शुरु

कानपुर 01 नवंबर 2018 (महेश प्रताप सिंह /अनुज तिवारी). पनकी पावर हाउस प्लांट की 660 मेगावाट की नई यूनिट का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो गया। हवन और पूजन के बाद मशीनों से खुदाई शुरू कराई गई। खुदाई वाले स्थान पर बॉयलर फिट किया जायेगा, ठेकेदार ने निर्देश दिया कि कंस्ट्रक्शन कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाए।


16 मार्च 2018 को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद पनकी के नये पावर प्लांट के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल )को वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है। अभी तक पुराने पावर प्लांट को तोड़कर जमीन खाली कराई जा रही है। यह काम अधिकतर पूरा हो चुका है। पावर प्लांट के जीएम बीपी कटियार ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को निर्माणदाई एजेंसी से खुदाई शुरू कराई गई है। जिस स्थान पर खुदाई की जा रही है वहां कंक्रीट के पिलर खड़े करके बेस तैयार किया जायेगा। इसी बेस पर बॉयलर फि‍ट किया जायेगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद कार्यदाई एजेंसी से खुदाई शुरू कराई गई है। सबसे पहले खुदाई महत्वपूर्ण काम है जमीन से 30 मीटर नीचे तक खुदाई होगी। फिर यहां पर कंक्रीट और लोहे के जाल से पिलर (दर्जनों की संख्या में पिलर) तैयार होंगे। जिस पर बॉयलर फिट किया जायेगा। यह काम अप्रैल 2019 तक समाप्त हो जायेगा।