Breaking News

मुआवजे को लेकर मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम

कानपुर 14 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी में मंगलवार को हाईटेंशन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। जिसपर परिजनों ने मुआवजे को लेकर बुधवार को रतनपुर कालोनी में सड़क जाम कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय के आश्वासन पर जाम खत्म कराया गया।


जानकारी के अनुसार मंगलवार को रतनपुर डूडा कालोनी निवासी सोनू गौतम प्लंबर का काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी थी। जिसपर आज परिजनों ने मुआवजे को लेकर रतनपुर कालोनी में सड़क जाम कर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने परिजनों को समझाया और आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। उसके बाद गरीब परिवार के घर पर जाकर वहां का जायजा लिया। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने गरीब परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही है।