Breaking News

हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं में आएंगे ऐसे प्रश्न, सही जवाब पर मिलेंगे इतने अंक

Lucknow 14 Nov 2018. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर सफलता से नकेल डालने के बाद अब रिजल्ट में बेहतरी की तरफ कदम बढ़ा दिया है. इसी क्रम में यूपी बोर्ड ने 2019 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्रों का ब्लू प्रिंट पेश किया है. इस कदम से उत्तर प्रदेश में पहली बार सीबीसीई छात्रों की तर्ज पर अब यूपी बोर्ड के छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत बड़ी सहायता मिल गई है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी वेबसाइट पर जो छात्रों के लिए प्रश्नपत्रों का ब्लू प्रिंट पेश किया है, उसमें किस प्रश्नपत्र में कितने अंक के किस तरह के प्रश्न पूछे जाने हैं आदि की जानकारी दी गई है. जानकारों के अनुसार छात्रों को इस ब्लू प्रिंट से पता चल रहा है कि सिलेबस के किस हिस्से पर उन्हें ज्यादा फोकस करना है. उम्मीद की जा रही है कि इस ब्लू प्रिंट से छात्रों को बेहतर स्कोर हासिल करने में बड़ी सहायता मिलेगी