Breaking News

पनकी मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा सम्‍पन्‍न

कानपुर 06 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). शनिवार को पनकी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सुंदर कथा का वर्णन श्री उदितानंद ब्रह्मचारी महाराज जी के मुख्य बिंदु के साथ भारी संख्या में भक्तों की उपस्थिति में समाप्त हुआ। कथा आयोजक पनकी मंदिर बड़े महंत श्री श्री 1008 रमाकांत दास महाराज ने बताया कि पितृ पक्ष में श्री गुरु जनों की शांति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है।


जानकारी के अनुसार मंगलवार को यहां विशाल भंडारा भी आयोजित किया जायेगा। भक्तों की ज्यादा से ज्यादा संख्या आने की संभावना है। बड़े महंत के शिष्य महंत श्री कृष्ण दास महाराज ने कहा कि गुरु जी के आदेशानुसार भंडारे को विशाल रूप देने के लिए मंदिर के कार्यकर्ता गण तैयारी में लग गये हैं। भक्तों की संख्या चाहे जितनी भी हो जाये बाबा के प्रसाद में कमी नहीं आयेगी। सूत्रों की मानें तो करीबन 10 से 25 हजार लोग मंगलवार को मंदिर में उपस्थित हो सकते हैं। मंदिर कार्यकर्ताओं में महंत भूलेश्वर दास के शिष्य जनार्दन दास, पनकी मंदिर प्रबंधक पंo शैलेंद्र दास, पनकी मंदिर सदस्य मन्ना, जय प्रकाश अवस्थी, पवन चौहान, उमेश भार्गव आदि लोग मौजूद रहे।



Sent from my Samsung Galaxy smartphone.