Breaking News

शाहजहांपुर - SP व DM की कार्यकुशलता के कायल हुए लोग

शाहजहांपुर 16 अक्‍टूबर 2018. कल जिले में जो घटना घटित हुई उससे हर किसी की रूह कांप गई थी, जिसको भी खबर मिली घटना स्थल की ओर दौड़ा चला गया। घटना स्थल पर हजारों लोगों का मजमा लगा हुआ था। मदद करने बाले चंद लोग ही थे। लेकिन तमाशा देखने बालों की संख्या अनगिनत थी। इसी भीड़ में पुलिस भी मौजूद थी। जो पूरी तन्मयता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई थी। निर्माणधीन बिल्डिंग का लिंटर भरभरा कर जैसे गिरा उसके चंद मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंच गई। 


पुलिस ने तत्परता दिखाई और सभी पुलिस कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट पड़े। घालयों को मलवे से बाहर निकाला गया। घायलों को जिला अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस को बुलाया गया। लेकिन एम्बुलेंस करीब 30 मिनट की देरी से पहुंच पाई। लेकिन पुलिस कर्मियों ने बिना देरी दिखाए ही घायलों को उठाकर पुलिस जीप में लादकर अस्पताल पहुंचाने लगे थे। दर्दनाक घटना से हर कोई दहल उठा था। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो गिरे हुए मलवे पर जाने की हिम्मत लोग नही जुटा पा रहे थे। लेकिन पुलिस कर्मी अपनी जान की परबाह किये बिना ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए थे। 

एसपी डॉ. एस चनप्पा भी रेस्क्यू ऑपरेशन में कही जेसीबी मशीन पर चढ़ते तो कही मलवा हटाने लग जाते थे। डीएम अमृत त्रिपाठी भी पल पल में अधिकारियों को समझा बुझा रहे थे। घटना स्थल पर धीरे धीरे अंधेरा बढ़ने लगा, डीएम अमृत त्रिपाठी अधिकारियों को बिजली व्यवस्था के लिए लगातार निर्देश देते दिखे। इस बीच पुलिस कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए थे। भीड़ घटना स्थल के करीब बढ़ती जा रही थी। जब एसडीएम को देखा नही गया उन्होंने सभी लोगों से दूर हटने का निवेदन करना प्रारंभ कर दिया। वह लगातार लोगों को हटाते बचाते रहे।