Breaking News

भावलखेड़ा प्राथमिक स्कूल के बच्चों को दिया जा है मिलावटी दूध

शाहजहांपुर 05 सितम्‍बर 2018. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों विद्यालयों में छात्र छात्राओं को पानी युक्त दूध पिलाया जा रहा है। अगर खाद्य सुरक्षा विभाग से जांच कराई जाए तो गोलमाल पाया जाएगा। शासन द्वारा बच्चों की अच्छी सेहत के लिए प्रत्येक बुधवार को बच्चों को दूध पिलाया जाता है। लेकिन  स्कूल के जिम्मेदार लोग बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 


मध्यान्ह भोजन के अलावा स्कूल के बच्चों प्रत्येक बुधवार को शुद्ध एवं ताजा दूध पिलाने की योजना शासन द्वारा लागू की गई है। लेकिन विद्यालय के जिम्मेदार लोग बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पूरे स्कूल के बच्चों को दो लीटर दूध में पानी मिलाकर पिला दिया जाता है। कहने को दूध होता है लेकिन दूध के स्थान पर सिर्फ सफेद पानी ही पिलाया जा रहा है। (फोटो काल्पनिक है)