Breaking News

विकास मोर्चा के तत्वावधान में चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान

कानपुर  28 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है, रोड हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में से ज्यादातर वह लोग हैं जो हेलमेट पहन के वाहन नहीं चलाते। जहां एक तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा हादसों के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है वहीं गैर राजनीतिक संगठन विकास मोर्चा द्वारा लगातार नागरिक की सुरक्षा के लिए हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जोकि कानपुर नगर एवं देहात के कई मुख्य चौराहे एवं तिराहे पर चलाया जा चुका है।


इसी कड़ी में रविवार को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक कानपुर देहात अकबरपुर चौराहे पर विकास मोर्चा के तत्वाधान में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। पांचवा हेलमेट जागरूकता अभियान का नेतृत्व विकास मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष सोनी ने किया। अभियान में दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब का पुष्प देकर आग्रह किया गया कि हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं पहनकर चलें पुलिस के डर से नहीं।

अभियान में मुख्य तौर से विकास मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित पवार,  प्रदेश सचिव सपना मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर ओमर, कानपुर देहात जिला अध्यक्ष शिवा सिंह, विवेक कश्यप, अनुज सिंह, नरेंद्र कटियार उर्फ पप्पू एवं धुरु शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।