Breaking News

जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में तीन संदिग्ध गिरफ्तार

कानपुर  26 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). त्योहारों के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल का सुरक्षातंत्र पूरी तरह मुस्तैद है। कानपुर सेंट्रल में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये आरपीएफ व जीआरपी दोनों सतर्कता से अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत आज कानपुर सेंट्रल पर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार आज इसी मुहिम के तहत कानपुर सेंट्रल में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय और आरपीएफ के राजू वर्मा की संयुक्त कार्यप्रणाली के तहत एक नम्बर प्लेटफार्म पर पानी की टंकी के पास बैठे तीन संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों संदिग्धों के पास से 12 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक लाख बीस हजार रुपए के एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 230 ग्राम नशीला पाउडर  व 15000 रुपये नगद की धनराशि बरामद हुई।

पकड़े गये संदिग्धों ने अपना नाम क्रमशः अरविंद कटियार पुत्र सिया राम कटियार निवासी बिल्हौर, दूसरा भगवान सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी वरी माखी अमृतसर पंजाब और तीसरा कृष्णकांत कटियार पुत्र रमेश चंद्र कटियार निवासी सफदरगंज कन्नौज बताया है। जीआरपी व आरपीएफ ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।