Breaking News

सबको मिलेगा सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ

शाहजहाँपुर 09 सितम्बर 2018 (अमित वाजपेयी). उ0 प्र0 विधान परिषद की संदर्भ समिति के सभापति श्री सैयद मिस्बाहुद्दीन की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मा0 विधान परिषद सदस्यगणों द्वारा विधान परिषद में पूछे गये प्रश्नों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की गई तथा पूछे गये प्रश्नों के उत्तरालेख कैसे प्रस्तुत किये जाये इस संबंध में अधिकारियों को मार्ग दर्शन दिया गया।


सभापति महोदय ने उपस्थित सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे मा0 जनप्रतिनिधियों के नम्बर अपने मोबाइल में फीड रखे। जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं, विकास कार्य, विकास से संबंधित निर्माण कार्यो एवं लाभार्थी परक योजनाओं की भी समीक्षा की गई। सभापति ने उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपेक्षा की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में ऋणमोचन योजना, गेहूं क्रय, स्वच्छ शौचालय निर्माण (ग्रामीण), प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), विभिन्न पेंशन योजनायें, सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचार से उत्पीडित एससी/एसटी के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, विद्युत विभाग की योजनाएं, खाद्य एवं रसद विभाग की विभिन्न योजनाएं, प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, नये नलकूपों की स्थापना, विद्युत विभाग के निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य आदि योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों ने संबंधित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। 

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह, विधायक श्री रोशन लाल वर्मा, विधायक श्री चेतराम, जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर पी रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।