Breaking News

अनुबंधित बस के शराबी चालक ने रिटायर्ड शिक्षक को कुचला, हालत गंभीर

शाहजहांपुर 20 जुलाई 2018. बस चालकों की कारगुजारियां देख कर प्रतीत होता है कि रोड़वेज बस चालक दिन हो या रात शराब के नशे में ही बस को चलाते हैं। अभी एक हफ्ते पहले ही बस स्टॉप के अंदर अनुबंधित बस ने एक गाय को टक्कर मार दी थी, जिसमें गाय की मौत हो गई थी पर चालक के ऊपर कार्यवाही न होने से चालकों के हौसले काफी बढे हुए हैं और नम्बर कटने की जल्दबाजी में अधिकतर चालक बस को स्टाप के अंदर इतनी तेजी से मोड़ते हैं कि उसकी चपेट में कोई न कोई आ ही जाता है।


जानकारी के अनुसार मोहल्ला गांधीनगर के रिटायर्ड शिक्षक बैजनाथ आज सुबह अपनी पत्नी के साथ शाहजहांपुर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वे बस स्टॉप पर पहुंचे तो पीछे से बस संख्या यूपी 27 टी 8187 ने तेजी के साथ प्रवेश किया। जब तक बैजनाथ कुछ समझ पाते तब तक बस बैजनाथ के पिछले हिस्से से गुजर चुकी थी। मौके पर मौजूद भीड़ ने बताया कि बस चालक को बस रोकने के लिए बहुत तेज तेज आवाजें लगाई गयी। लेकिन बस चालक शराब के नशे में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। तब तक बैजनाथ उस बस का शिकार हो गए। एस.आई कुलदीप मिश्रा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तब तक 100 डायल 1364 भी मौके पर आ गई। वहां पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को भी फोन लगाया लेकिन 20 मिनट गुजर जाने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नही पहुंच पाई। तब एस.आई कुलदीप मिश्रा ने 100 डायल के सिपाहियों की मदद से बैजनाथ को उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया।