Breaking News

पनकी में एयरफोर्स कर्मी के घर हुई लाखों की चोरी

कानपुर 29 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पनकी में चोरी का ताजा मामला सामने आया है जहां बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुये लाखों रुपयों की चोरी की और फरार हो गये। पीड़ित ने पनकी थाने में तहरीर दी है, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।




जानकारी के अनुसार पनकी पावर हाउस सब्जी मंडी कच्ची बस्ती निवासी एयरफोर्स कर्मी सुधाकर शंकर शर्मा के घर पर चोरों ने शनिवार की रात घुस कर लाखों की चोरी की और फरार हो गये। सुधाकर शंकर शर्मा के बड़े भाई मुन्‍नन शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात सब लोग घर में सो रहे थे। तभी देर रात चोर घर की छत से अन्दर आया और सभी के ऊपर बेहोशी का स्प्रे डाल कर घर में चोरी कर रहा था। तभी छोटे बच्चे के रोने की आवाज पर बहु अन्नू शर्मा की नींद खुल गयी, उसने चोर को देखकर हल्ला मचा दिया। जिसकी आवाज सुनकर हम लोग भी जाग गये। भागते हुये चोर का पीछा किया परंतु चोर छत के रास्ते से सारा सामान ले कर फरार हो गया। कमरे में जाकर देखा तो कमरों में रखे चार मोबाइल फोन, अलमारी में रखे बहू के सोने चांदी के जेवरात व 25 सौ रुपये नगदी सब मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया है। मुनन शर्मा ने बताया कि चोर घर में रखे जरूरी कागजात भी अपने साथ ले गये हैं। पीड़ित ने थाने में जाकर चोरी की सूचना दी, सूचना पा कर मौके पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय व चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने पनकी थाने में चोरी की लिखित तहरीर दी है। थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है।